Personal Loan छोड़िए Gold Loan लीजिए, मिलता है बहुत सस्ता, ये रहे टॉप-20 बैंकों के Interest Rates

Gold Loan: गोल्ड लोन में सोने को गिरवी रखकर 70-75% तक लोन मिलता है। ब्याज दरें 8.40% से 26.82% तक होती हैं, जो बैंक या फाइनेंशियल संस्थान के अनुसार बदलती हैं। प्रोसेसिंग फीस और शर्तें अलग-अलग बैंकों में विभिन्न होती हैं।

Photo of author

By Turant Loan

gold-loan-interest-rates-of-top-20-banks-in-india

काफी बार ऐसी परिस्थिति आती है कि लोगो को लोन लेकर पैसे का इंतजाम करना पड़ता है। तो पहले तो मन में यही विचार आता है कि बैंक जाकर लोन की रेट की जानकारी करें या किसी इंस्टेंट लोन एप की हेल्प ली जाए। वैसे इस दशा में गोल्ड लोन के बारे में सोचना फायदेमंद होगा।

इस टाइप के लोन में सोने को गिरवी रखकर लोन की रकम मिल जाती है और गोल्ड की कीमत का 70 से 75 प्रतिशत की रकम का लोन सरलता से मिल पाता है। बस यहां पर लोन के लिए सोने को गिरवी रखन की जरूरत होगी। इस लोन स्कीम में ब्याज भी कम देना होता है। अब आपको देशभर के प्रमुख बैंकों के गोल्ड लोन का ब्याज बताते है।

यह भी देखें Gold Loan: क्या होता है गोल्ड लोन? कैसे मिलता है, जानें सोने से लोन लेने का प्रोसेस

Gold Loan: क्या होता है गोल्ड लोन? कैसे मिलता है, जानें सोने से लोन लेने का प्रोसेस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  • ब्याज दर – 8.40 से 9.25 फीसदी,
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 0.50%

यूको बैंक

  • ब्याज दर – 8.50%
  • प्रोसेसिंग फीस – 250 से 5 हजार रुपए।

इंडियन बैंक

  • ब्याज दर – 8.80% से 9%
  • प्रोसेसिंग फीस – कुल लिमिट का 0.56%

आईसीआईसीआई बैंक

  • ब्याज दर – 9 से 18 फीसदी तक
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 2 फीसदी।

कोटक महिंद्रा बैंक

  • ब्याज दर – 9 से 24 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 2 फीसदी + GST।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • ब्याज दर – 9.05 फीसदी से शुरुआत
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 0.50 फीसदी + GST।

एचडीएफसी बैंक

  • ब्याज दर – 9.10 से 17.90 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 1 फीसदी।

बैंक ऑफ बड़ौदा

  • ब्याज दर – 9.15 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – जरूरी चार्जेज + GST।

पंजाब नेशनल बैंक

  • ब्याज दर – 9.25 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 0.75 फीसदी।

केनरा बैंक

  • ब्याज दर – 9.25 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – 500 से 5 हजार रुपए तक।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • ब्याज दर – 9.30 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – 500 से 2 हजार रुपए तक + GST।

पंजाब एंड सिंध बैंक

  • ब्याज दर – 9.35 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – 500 से 10 हजार रुपए तक।

सिटी यूनियन बैंक

  • ब्याज दर – 9.50 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – कुछ नही।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक

  • ब्याज दर – 9.50 से 24 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 1 फीसदी + GST।

इंडुसिंध बैंक

  • ब्याज दर – 17.05 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 1 फीसदी।

बंधन बैंक

  • ब्याज दर – 10.50 से 19.45 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 1 फीसदी + GST।

करूर वैश्य बैंक

  • ब्याज दर – 10.65 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – 0.50 फीसदी।

जे ऐंड के बैंक

  • ब्याज दर – 10.80 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – 500 रुपए + GST।

एक्सिस बैंक

  • ब्याज दर – 17 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन की रकम का 0.5 फीसदी + GST।

मुथूड फाइनेंस

  • ब्याज दर – 9.9 फीसदी से 26.82 फीसदी
  • प्रोसेसिंग फीस – कई रकम पर अलग, 5 लाख रुपए के गोल्ड लोन पर लगभग 4,069 रुपए का चार्ज।

यह भी देखें Gold Loan: अब घर बैठे गोल्ड लोन लें आसानी से, IIFL दे रहा ये खास सुविधा

Gold Loan: अब घर बैठे गोल्ड लोन लें आसानी से, IIFL दे रहा ये खास सुविधा