Hero Finance Personal Loan 2024 – बिना झंझट लो 5 लाख का लोन, मामूली ब्याज दर

Hero Finance Personal Loan आपको बिना किसी Collateral के 50 हजार से 5 लाख तक का लोन 6 से 60 महीनों के लिए उपलब्ध कराता है। कम सिबिल स्कोर और बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले ग्राहक भी लोन पा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आसान और पेपरलेस है।

Photo of author

By Turant Loan

Hero Finance Personal Loan: आज के समय मे हर कोई अच्छा जीवन स्तर पाना चाहता हैं जो कि पैसों के बिना संभव नहीं है। पैसे कमाने के लिए लोग अपने स्तर से हर संभव प्रयास भी करते हैं। लेकिन फिर भी प्रायः लोग अपनी जरूरतों को पूरा नही कर पाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई, शादी, टूर प्लान, घर की मरम्मत अथवा घरेलू उपयोग के लिए कोई उपकरण (Home Appliances) खरीदने इत्यादि के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाए तो हीरो फाइनेंस का पर्सनल लोन (Hero Finance Personal Loan) एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि यह अपने पर्सनल लोन ऐप की मदद से तत्काल लोन पाने की सुविधा उपलब्ध कराता है।

Hero Finance Personal Loan

जिससे आप बिना झंझट के सिर्फ मामूली ब्याज दर पर पाँच लाख तक का लोन 6 महीने से 60 महीनों के लिए पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Hero Finance Personal Loan हेतु पात्रता की शर्तें, जरूरी दस्तावेज, लोन की विशेषताएं, लाभ, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, अन्य चार्ज तथा लोन हेतु आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के प्रत्येक स्टेप के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

सम्मानित पाठकगण आपसे अनुरोध है कि अगर आप भी बिना झंझट के 5 लाख तक का पर्सनल लोन पाने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Hero Finance Personal Loan

Hero Fincorp (हीरो फाइनेंस) Hero MotoCorp Limited की सहायक कंपनी (Subsidiary) है। हीरो फिनकॉर्प भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पंजीकृत एक NBFC है जो पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, होम लोन जैसी विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है। इसके पर्सनल लोन स्कीम के अंतर्गत आप न्यूनतम 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। Hero Finance Personal Loan आपको न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक की अवधि के लिए मिल सकता है। यह पर्सनल लोन आपको बिना किसी Collateral के ही मिलता है। देश भर में हीरो फाइनेंस की दो हजार से ज्यादा शाखाएं हैं जिनके माध्यम से आप पर्सनल लोन के लिए ऑफ़लाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन: Overview

आर्टिकलHero Finance Personal Loan 2024
मोबाइल ऐप का नामHero FinCorp Personal Loan App
लोन की श्रेणीव्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन)
लोन राशि5 लाख तक
अवधि (Tenure)3 वर्ष तक
वार्षिक ब्याज दर25%
प्रोसेसिंग फीस3.5% तक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.herofincorp.com/

विशेषताएं और लाभ

Hero Finance Personal Loan की प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।

  • कम सिबिल स्कोर और बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले ग्राहकों को भी लोन की सुविधा।
  • पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन के माध्यम से बिना झंझट के लोन अप्रूवल।
  • कम ब्याज दर और न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस।
  • लोन पुनर्भुगतान की लम्बी अवधि।
  • बिना किसी गारंटर के Collateral Free लोन।
  • लोन के Quick Disbursal की सुविधा।
  • आसान आवेदन प्रक्रिया।

Hero Finance Personal Loan पात्रता (Eligibility)

नौकरीपेशा (Salaried) और स्वरोजगार करने वाले (Self Employed) दोनों ही वर्ग के लोग Hero Finance Personal Loan हेतु पात्रता की श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इस लोन हेतु आवेदनके लिए पात्रता की प्रमुख शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए, अनिवासी भारतीय (NRI) इस लोन हेतु आवेदन के लिए पात्र नही हैं।
  • इस लोन हेतु आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 15 हजार या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • अगर आप नौकरीपेशा हैं तो सर्विस में न्यूनतम 6 महीने का कार्यकाल पूरा होना चाहिए जबकि स्वरोजगार करने वालों के लिए अपनी फील्ड में न्यूनतम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

लोन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज (Documents Required)

हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ।
  • इनकम प्रूफ- नौकरी करनेवालों के लिए पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और बैंक स्टेटमेंट जबकि स्वरोजगार करने वालों को पिछले 2 साल का आयकर रिटर्न (ITR) और बैंक खाते की स्टेटमेंट देना पड़ेगा।
  • नौकरी पेशा को Job Continuity Proof के लिए वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) जबकि सेल्फ एम्प्लॉयड लोगों को Business Existence Proof के रूप में बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टैक्स रजिस्ट्रेशन कॉपी अथवा Shop Establishment Proof तथा बिज़नेस का एड्रेस प्रूफ।

Recommended: Canara Bank Bad Cibil Personal Loan: सिर्फ 5 मिनट में ₹85,000 का लोन, बिना CIBIL के

यह भी देखें rbis-strict-stance-on-personal-loans-the-impact-of-changes

पर्सनल लोन को लेकर RBI का सख्त रुख, इन नियमों में बदलाव का ग्राहकों पर असर

ब्याज दर (Interest Rate) और अन्य चार्जेज

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन पर घटते मूलधन के अनुसार ब्याज (Reducing Balance Interest Rate) लेता है जिससे आपको अपेक्षाकृत कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। इस लोन पर आपको 25 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। इस प्रकार हीरो फाइनेंस से आपको सिर्फ 2.08% की मामूली मासिक ब्याज दर पर 5 लाख तक का लोन मिल जाता है। हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन पर आपको लोन राशि का 2.5% से 3.5% तक की लोन प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) देना पड़ता है।

अगर आप निर्धारित समय से पहले सम्पूर्ण लोन राशि का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको बकाया लोन राशि पर 5% की दर से Foreclosure Charge देना पड़ेगा। लोन की क़िस्त (EMI) बाउंस होने पर 350 रूपया चार्ज देना पड़ेगा। आपको प्रोसेसिंग फीस और Foreclosure Charge पर सरकार द्वारा निर्धारित GST का भी भुगतान करना पड़ेगा।

Hero Finance Personal Loan आवेदन करने का तरीका

Hero Finance Personal Loan हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप अधिकतम 3 लाख तक जबकि मोबाइल ऐप के माध्यम से अधिकतम 5 लाख तक के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इसके ऑफिसियल पर्सनल लोन ऐप की मदद घर बैठे की लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में हीरो फाइनेंस के पर्सनल लोन ऐप Hero FinCorp Personal Loan App को डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2 ऐप को ओपन करें और अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ऐप पर लॉगिन करें। उसके बाद ऐप के होमपेज पर Get Now के लिंक पर क्लिक करें।
Hero Finance Personal Loan app apply process
  • स्टेप-3 अब स्क्रीन पर जो इंटरफ़ेस खुलकर आएगा उसमें वांछित लोन की राशि को सेलेक्ट करके Apply for Loan के लिंक पर क्लिक करें।
Hero Finance Personal Loan apply kese kare
  • स्टेप-4 अब जो पेज ओपन होगा उसमें Get Started के लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल, इनकम, लोन का उद्देश्य, पैन कार्ड नंबर इत्यादि को लिखें और अपनी सेल्फी को अपलोड करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करें।
हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन
  • स्टेप-5 अब आपको अपने बैंक खाते की डिटेल्स को सबमिट करना हैं। फिर लोन अप्रूव होने के बाद लोन एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करना है और ईएमआई ऑटो डेबिट के लिए eMandate की प्रक्रिया को पूरा करना है। इस प्रकार Hero Finance Personal Loan हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कुछ ही देर में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Conclusion

यह आर्टिकल Hero Finance Personal Loan के बारे में सामान्य जानकारी के लिए है। आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी हीरो फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार दी गई है। हम किसी भी प्रकार के लोन की सुविधा नहीं प्रदान करते है। आपसे अपेक्षा है की इस योजना के अंतर्गत लोन हेतु अप्लाई करने से पहले हीरो फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लोन से सम्बंधित सभी नियम और शर्तों को सावधानी पूर्वक पढ़ और समझ लें।

आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया में हुई किसी भी प्रकार के आर्थिक अथवा अन्य नुकसान के लिए हमारी अथवा हमारे टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस आर्टिकल के आधार पर लोन से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी देखें inance-ministry-asks-banks-to-set-up-debt-recovery-tribunals-for-monitoring-pending-cases

सरकार ने बैंकों को दिया ये आदेश, कर्ज ना चुकाने वालों की अब खैर नहीं! डिफॉल्टर से पैसा वसूलने की पूरी तैयारी