LIC Scheme: कमाल की ये स्‍कीम… हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन! केवल एक बार लगाएं पैसा

LIC Saral Pension Plan: LIC सरल पेंशन योजना एक रिटायरमेंट स्कीम है जिसमें एकमुश्त निवेश कर जीवनभर पेंशन मिलती है। 40 से 80 वर्ष की आयु तक के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं। पॉलिसीधारक को वार्षिक, छमाही, तिमाही, या मासिक आधार पर पेंशन मिलती है, और 6 महीने बाद लोन सुविधा भी उपलब्ध है।

Photo of author

By Turant Loan

lic-saral-pension-plan-invest-one-time-and-get-pension-of-12000-rupees-every-month

काफी लोग अपनी आमदनी का थोड़ा भाग शेयर मार्केट से लेकर सरकार की स्कीम में लगाते है। ऐसे में खतरा उठाए बगैर LIC और पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करने वालो की बड़ी मात्रा है। इसके अंतर्गत लोग कई उद्देश्यों के तहत निवेश कर रहे है। काफी लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग के रूप में योजना को चुनते है जिससे प्रत्येक माह उनके खाते में एक तय रकम मिल जाए। LIC की तरफ से एक प्लान इस तरह का सामने आया है जोकि तय रकम ग्राहक के रिटायर होने पर देगा।

LIC सरल पेंशन योजना

LIC सरल पेंशन प्लान इस तरह की स्कीम है जोकि रिटायरमेंट होने पर प्रतिमाह में पेंशन की गारंटी देता है। इसमें विशेष बात यह है कि पॉलिसी में केवल एकमुश्त निवेश करने की जरूरत पड़ती है और जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता रहता है। LIC सरल पेंशन प्लान को रिटायरमेंट प्लान की तरह से अच्छी पॉपुलरिटी मिली है।

प्रतिमाह में तय पेंशन देने वाली ये पॉलिसी रिटायरमेंट होने पर निवेश के प्लान में एकदम सही रहती है। यदि कोई व्यक्ति निजी क्षेत्र या सरकार के विभाग में जॉब कर रहा हो और रिटायरमेंट से पूर्व वन PF फंड और ग्रेच्युटी राशि से मिल रहे पैसों को निवेश करता हो तो उसको प्रतिमाह पेंशन का फायदा लाइफटाइम मिलेगा।

LIC सरकार पेंशन स्कीम की विशेषताएं

भारतीय जीवन बीमा निगम की विशेषताओं को देखे तो इसके अंतर्गत 40 वर्ष से कम आयु के लोग निवेश करने योग्य नहीं होता है। वैसे स्कीम में 80 वर्ष की आयु तक निवेश हो जाता है। इस पॉलिसी में प्रतिमाह में 1 हजार रुपए की एन्यूटी खरीदने की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही तिमाही के अंतर्गत मिनिमम 3 हजार रुपए, छमाही में 6 हजार रुपए और वार्षिक आधार में 12 हजार रुपए की एन्यूटी लेनी पड़ती है।

यह भी देखें सबसे कम ब्याज पर कौन सी बैंक लोन देती है, ये रही लिस्ट

सबसे कम ब्याज पर कौन सी बैंक लोन देती है, ये रही लिस्ट

हर महीने 12 हजार रुपए पेंशन लेना

एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में ग्राहक न्यूनतम 12 हजार रुपए की वार्षिक एन्यूटी को खरीद पाएगा। यहां अधिकतम निवेश के मामले में किसी तरीके की सीमा निश्चित नहीं है। ग्राहक अपनी इच्छा से पैसे निवेश करके पेंशन का फायदा ले सकते है। इस पॉलिसी में एक बार किस्त देकर वार्षिक, छमाही या मासिक आधार पर पेंशन मिल सकती है।

ग्राहक इस एक बार के निवेश से एन्युटी खरीद सकेगा। एलआईसी के कैलकुलेटर के अनुसार यदि कोई 42 वर्षीय ग्राहक 30 लाख रुपए की एन्युटी खरीदे तो उसको प्रतिमाह में 12,388 रुपए की पेंशन मिलेगी।

लोन का भी फायदा मिलेगा

यदि फैमिली में किसी को गंभीर बीमारी होती है तो पॉलिसी लेने के 6 माह के बाद इसको सरेंडर करने का विकल्प है। इसके अलावा पॉलिसी की एक विशेषता यह भी है कि इस पॉलिसी की शुरुआत करने के 6 माह के बाद लोन लेने की सुविधा मिलेगी। इस पॉलिसी को ऑनलाइन लेने में LIC के ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in को ओपन कर सकते है।

यह भी देखें Managing-multiple-credit-cards-take-care-of-these-5-key-points-to-protect-your-cibil-score

आपने भी रखे हैं बहुत सारे Credit Card? ये 5 चीजें करते रहें चेक, वरना CIBIL Score खराब होना तय है!