Post Office स्कीम में कमाई के साथ ले सकते हैं लोन, सरकार की इस योजना पर मिलता है डबल बेनेफिट

Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना में निश्चित रिटर्न के साथ लोन सुविधा मिलती है। 12 किस्तों के बाद खाते से 50% तक लोन लिया जा सकता है। RD पर ब्याज दर 6.7% है, और लोन पर 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है।

Photo of author

By Turant Loan

post-office-recurring-deposit-rd-offers-good-return-and-give-loan-service-double-benefit

पोस्ट ऑफिस में काफी ऐसे स्माल सेविंग स्कीम्स है जोकि निश्चित रिटर्न देती है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की काफी योजनाओं में गारंटेड रिटर्न के साथ लोन लेने की सुविधा का फायदा भी मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के मामले में गारंटेड रिटर्न के साथ लोन भी दे रहा है। RD के माध्यम से प्रत्येक माह में कुछ रकम बचत करके निवेश करनी होती है और इस पर पूर्व में निर्धारित ब्याज मिलने लगता है।

पोस्ट ऑफिस की RD पर लोन

ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस की RD योजना के खाते पर लोन की सुविधा मिल रही है। हालांकि Post Office RD पर लोन लेने की सुविधा का फायदा लेने में कम से कम 12 किस्तों को जमा करना अनिवार्य है। इस तरह से ग्राहक की RD को 1 वर्ष पूरा होने की जरूरत है। पोस्ट ऑफिस ग्राहक को उसके RD खाते की रकम का सिर्फ 50% ही लोन दे पाता है।

ली गई लोन की रकम को एकमुश्त या किस्तों में चुकता करने के विकल्प मिलते है। RD पर लिए गए लोन पर ग्राहक को RD की ब्याज दर से 2% अधिक ब्याज को देना पड़ेगा। जैसे किसी को RD पर 6.3% का ब्याज मिलता हो तो लोन के मामले में ब्याज दर 8.3% चुकानी होगी।

RD से लोन ने की जानकारी

RD खाते से लोन लेने के मामले में अपनी पासबुक को लेकर पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर लोन के फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर देना है। हर जरूरी औपचारिकता को पूरी कर लेने पर पोस्ट ऑफिस आपको लोन की रकम दे देगा।

यह भी देखें बिना ब्याज के 1 लाख 60 हजार रुपए का लोन दे रही सरकार, सभी ऐसे उठाएं लाभ

बिना ब्याज के 1 लाख 60 हजार रुपए का लोन दे रही सरकार, सभी ऐसे उठाएं लाभ

पोस्ट ऑफिस RD पर मिलने वाला ब्याज

हर माह में 5 हजार रुपए की RD के मामले में प्रत्येक वर्ष 60 हजार रुपए और 5 सालो में कुल 3 लाख रुपए का निवेश होगा। 5 सालो में 6.7% के हिसाब से 56,830 रुपए ब्याज की तरफ से मिल जायेंगे। आप मैच्योरिटी के समय पर 3,56,830 रुपए पा सकेंगे। यदि अपने हर माह में 3 हजार रुपए की RD पर निवेश किया हो तो 1 वर्ष में 36 हजार रुपए का निवेश हो जायेगा।

ऐसे 5 वर्षो में कुल 1.80 लाख रुपए का निवेश होगा। पोस्ट ऑफिस RD कैलकुलेटर के अनुसार इस नई ब्याज दर के हिसाब से आप 34,097 रुपए का ब्याज पा सकेंगे। स्कीम के मैच्योर होने पर आप कुल 2,14,097 रुपए पा सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस योजना पर ब्याज दर

  • साल की RD – 6.7% (पहले 6.5% ब्याज था)
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC) – 7.7%
  • किसान विकास पत्र (KVP) – 7.5% (115 माह का मैच्योरिटी पीरियड)
  • PPF – 7.1%
  • सुकन्या समृद्धि खाता – 8.2%
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीन – 8.2%
  • पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम – 7.4%।

यह भी देखें PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: घर बनाने के लिए सरकार दे रही लोन, सब्सिडी के साथ, यहाँ देखें कैसे मिलेगा लाभ

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024: घर बनाने के लिए सरकार दे रही लोन, सब्सिडी के साथ, यहाँ देखें कैसे मिलेगा लाभ