Tax Saving FD पर कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज? देखें SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक और Post Office की ब्याज दरें

Tax Saving FD: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश सुरक्षित माना जाता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। 5 साल या अधिक की टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करने पर टैक्स लाभ मिलता है। विभिन्न बैंकों जैसे SBI, PNB, HDFC, और ICICI में ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए 6.50%-7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7%-7.5% तक हैं।

Photo of author

By Turant Loan

where-will-you-get-more-interest-on-tax-saving-fd

वर्तमान समय में काफी निवेशक इस टाइप के है जोकि अपने पोर्टफोलियो में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जरूर रखते है। एफडी में हुआ निवेश आमतौर पर सुरक्षित मानते है और इस पर गारंटी के साथ रिटर्न भी मिल जाता है। बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनो ही एफडी लेने के विकल्प देते है।

FD को कई टाइमपीरियड में दिया जाता है और सामान्यरूप से FD के ऊपर टैक्स के फायदे नही मिलते है। किंतु जो 5 या इससे अधिक सालो तक FD में निवेश करते हो तो उनको टैक्स का फायदा मिल सकता है। इस तरह की FD को टैक्स सेविंग एफडी कहते है। अब जो भी इस तरह की FD में निवेश करने को इच्छुक हो तो यह जान ले कि उनको कहां बढ़िया ब्याज मिलने वाला है।

SBI बैंक

SBI बैंक के मामले में टैक्स सेविंग FD में आम लोगो को 6.50 फीसदी के अनुसार ब्याज मिलता है और वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.50% का ब्याज मिल जाता है।

PNB बैंक

PNB में 5 वर्षो की टैक्स सेविंग FD में आम लोगो को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। 5 वर्षो से 1894 दिन की FD में सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। 1895 दिन की FD में 6.35 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.85 फीसदी का ब्याज मिलता है। ऐसे ही 1895 दिन से 10 वर्ष तक की FD में आम नागरिकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

यह भी देखें Managing-multiple-credit-cards-take-care-of-these-5-key-points-to-protect-your-cibil-score

आपने भी रखे हैं बहुत सारे Credit Card? ये 5 चीजें करते रहें चेक, वरना CIBIL Score खराब होना तय है!

HDFC बैंक

HDFC बैंक एम लोगो को 5 सालो की FD पर 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का ब्याज देता है। बैंक की 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की FD स्कीम पर यही ब्याज दरें मिल रही है।

ICICI बैंक

ICICI बैंक 5 वर्षो की FD स्कीम में आम नागरिकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

यह भी देखें Disadvantages Of Bank Account

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वाले सावधान! होता है नुकसान जानें कैसे