5 लाख रुपये के लोन पर बनेगी सिर्फ इतने रूपए की EMI, जानें कौन से बैंक में मिलेगा सबसे सस्ता लोन

Bank Loan: पर्सनल लोन बिना किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखे बैंक से लिया जा सकता है, जो आवेदक की क्रेडिट योग्यता पर निर्भर करता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, HDFC बैंक और पंजाब और सिंध बैंक की ब्याज दरें क्रमशः 10%, 10.5%, और 10.75% हैं।

Photo of author

By Turant Loan

emi-on-a-loan-of-rs-5-lakh-will-be-only-this-much-know

पर्सनल लोन एक सरल और सुविधापूर्ण ऑप्शन रहता है जोकि बिना किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर मिल जाता है। बैंक की तरफ से से आवेदक की क्रेडिट एलिजिबिलिट के अनुसार यह लोन दिया जाता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  • ब्याज दर – 10 फीसदी।
  • 5 लाख रुपए के लोन पर EMI – 10,624 रुपए/महीना (5 वर्षो के टाइमपीरियड में)

HDFC बैंक

  • ब्याज दर – 10.5 फीसदी।
  • 5 लाख रुपए के लोन पर EMI – 10,747 रुपए/महीना (5 वर्षो के टाइमपीरियड में)

पंजाब और सिंध बैंक

  • ब्याज दर – 10.75 फीसदी।
  • 5 लाख रुपए के लोन पर EMI – 10,809 रुपए/महीना (5 वर्ष के टाइमपीरियड में)।

इन बैंकों में से किसका लोन आपको सस्ते में पड़ने वाला है ये आपके क्रेडिट स्कोर और जरूरतों पर डिपेंड करने वाला है।

यह भी देखें Finnable Loan of 1 Lakh without Income Proof

Finnable Loan of 1 Lakh without Income Proof; Finnable से बिना किसी इनकम प्रूफ के 1 लाख का लोन, 24 घंटे मे लोन अप्रूव

यह भी देखें Earlysalary App Se Loan Kaise Le: बस एक क्लिक में मिलेगा 5 लाख रूपए लोन, देखें

Earlysalary App Se Loan Kaise Le: बस एक क्लिक में मिलेगा 5 लाख रूपए लोन, देखें