भारत के शीर्ष निजी बैंक HDFC बैंक की तरफ से 7 सितंबर के दिन अपनी एक अवधि में मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेडिंग रेट्स (MCLR) में वृद्धि का फैसला हुआ है। बैंक की तरफ से 3 माह के टाइमपीरियड में लोन की ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) में वृद्धि हुई है।
HDFC बैंक की MCLR ब्याज दर इस समय 9.10% से 9.45% के मध्य रहेगी। बैंक की तरफ से 3 माह के टाइमपीरियड के अतिरिक्त अन्य लेंडिंग रेट्स में परिवर्तन नहीं हुए है।
लोन के मामले में ब्याज दर
बैंक की तरफ से ओवरनाइट लोन में 9.10% और 1 माह में 9.15% का ब्याज लिया जा रहा है। 3 माह के टाइमपीरियड में बैंक ने 5 BPS में वृद्धि से इसको 9.25% से 9.30% किया है। 6 माह की MCLR 9.40% है और 1 वर्ष की MCLR, जोकि कराई उपभोक्ता लोन से जुड़ी है। बदल जाने से 2 वर्ष और 3 वर्ष की MCLR 9.45% है। मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ट लेटिंग रेट्स (MCLR) वो न्यूनतम दर है जिससे कम में बैंक लोन को नहीं दे सकेगा।
एडजेस्टेबल रेट लोन
HDFC की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक एक एडजस्टेबल रेट लोन को भी दे रहा है जोकि फ्लोटिंग रेट लोन सहित ट्रूफिक्स लोन की तरफ से भी जानते है। इसमें होम लोन के ऊपर ब्याज दर एक तय टाइमपीरियड (टोटल लोन के टाइमपीरियड के पहले 2 वर्ष) में निश्चित होती है, इसके बाद ये एडजस्टेबल रेट लोन में चेंज हो जाता है। गौर करें कि प्रत्येक दर पॉलिसी रेपो रेट के मुताबिक तय की गई है। इस समय रेपो रेट 6.50% है।