Gold Loan: सोने के गहनों पर बैंक से कर्ज लेना है आसान, सस्ते गोल्ड लोन के लिए चेक करें ये लिस्ट

Gold Loan: गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन विकल्प है, जिसमें सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जाता है। विभिन्न बैंक 8.80% से 19% ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहे हैं, जिसमें लोन की राशि सोने की शुद्धता और वजन पर निर्भर करती है।

Photo of author

By Turant Loan

gold-loan-are-you-in-urgent-need-of-money-these-bank-can-help

अचानक से पैसे की जरूरत में गोल्ड लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन है। जिनको भी पैसे की जरूरत पड़ रही हो तो वो अपने गोल्ड के गहने देकर पैसे उधार लेने की सोच रहे हो तो उनको आसानी के लिए काफी बैंको की सूची दी जा रही है।

गोल्ड लोन क्या होता है?

गोल्ड लोन बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन पाने का सरल ऑप्शन है। इसमें महंगे आभूषणों मतलब गोल्ड के कोलेटेरल की तरफ से रखना होता है। व्यक्ति को 18 से 22 कैरेट के गोल्ड की एवज में लोन मिल जाता है। इस कंडीशन में पैसे उधार लेने में महंगे धातु को रखना पड़ता है।

इसी वजह से सोने के लोन को एक सुरक्षित लोन की तरह मान्यता मिलता है। यह बैंक की तरह से कम चक्कर काटकर ही मिल जाता है। साथ ही कम पेपर वर्क का सामना होता है और बैंक थोड़े टाइम में ही लोन मुहैया कर देता है।

लोन की रकम कैसे तह होगी?

SBI के अनुसार, दिए जाने वाले लोन की रकम को गोल्ड की शुद्धता मतलब 18, 20, 22 कैरेट और वजन के मुताबिक तय किया जाता है। बैंक द्वारा प्राइमरी गोल्ड मतलब 24 कैरेट सोने और बिस्कुट पर लोन नहीं दिया जाता है। यदि कोई एक बार पहले ही SBI में पर्सनल गोल्ड लोन ले चुका हो तो वो दुबारा लोन ले सकेगा।

यह भी देखें Gold Loan: क्या होता है गोल्ड लोन? कैसे मिलता है, जानें सोने से लोन लेने का प्रोसेस

Gold Loan: क्या होता है गोल्ड लोन? कैसे मिलता है, जानें सोने से लोन लेने का प्रोसेस

SBI से एक व्यक्ति को मैक्सिमम 3 बार गोल्ड लोन का फायदा मिल सकता है और इसमें बैंक की 50 लाख रुपए की तय लिमिट के अंदर वर्तमान लोन भी सम्मिलित है। यहां पर विभिन्न बैंकों की अपनी कंडीशन रह सकती है।

गोल्ड लोन में ब्याज दर

लोन लेने के दूसरे ऑप्शन के म्यूटेबल में गोल्ड लोन में सस्ता लोन मिल पाता है। इस समय बैंक 8.80 फीसदी से 19 फीसदी के ब्याज में गोल्ड लोन देने में लगे है। यह लोग 6 से 60 माह मतलब छमाही से 5 वर्षो तक के टाइमपीरियड पर मिल रहे है। विभिन्न बैंक के गोल्ड लोन की ब्याज दर में अंतर हो सकता है।

बैंक का नामब्याज दर ( सालाना)प्रोसेसिंग फीसटेन्योर
SBI9.05%-10.20%Up to 0.50% of loan amountEMI : 3 years; Bullet repayment: 3, 6 & 12 months
Indian Bank8.80%-10.60%NILBullet- Up to 1 year; EMI based- Up to 35 months;OD- can be renewed within 1 year
Canara Bank9.00%waived off till 30th September 2024Bullet- Up to 6 months; OD- Up to 2 years
Muthoot Finance Limited10.50% onwardsRs 25 to Rs 75 (appraisal charges)Up to 1 year
Manappuram Finance Limited9.90% onwardsAt time of loan settlement: Rs 10
Additional processing fees on re-pledge: 0.007% of net pledge value
Up to 1 year
PNB9.25%0.30% of loan amount or Rs 500, whichever is higherEMI based- up to 3 years; Bullet- up to 1 year; OD- up to 1 year
ICICI Bank9% onwardsUp to 2% of loan amount6 months-1 year
Axis Bank17%-19%Up to 0.5% of loan amount6 months to 3 years
South Indian Bank14.80%-15.05%Up to 1% of loan amountBullet- 3,6 & 12 months; EMI based & OD- 1 to 3 years
CSB Bank9.49% onwards0.25%-0.50% of loan amount (appraisal charges- Rs 100-Rs 750)Term Loan- 5 to 42 months; OD- Up to 1 year
DCB Bank9.55%-18%2% of loan amount1-5 years

यह भी देखें Gold Loan: अब घर बैठे गोल्ड लोन लें आसानी से, IIFL दे रहा ये खास सुविधा

Gold Loan: अब घर बैठे गोल्ड लोन लें आसानी से, IIFL दे रहा ये खास सुविधा