ये बैंक दे रहा पैन कार्ड से लोन, बस ये स्टेप्स करने हैं फॉलो

अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप FIRSTmoney से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। आप चाहें तो सारा पैसा एक साथ ले सकते हैं या फिर 5000 रुपये के गुना में जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं।

Photo of author

By Turant Loan

ये बैंक दे रहा पैन कार्ड से लोन, बस ये स्टेप्स करने हैं फॉलो
FIRSTmoney Smart Loan

पहले के समय में पर्सनल लोन लेना बहुत मुश्किल काम था क्योंकि तब बहुत सारे दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा था. लेकिन अब ये काम काफी आसान हो गया है। लोन अप्लाई करने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत होती है, ऐसे में लोन प्रक्रिया लंबी हो जाती है। लेकिन अब आप कम समय में IDFC FIRST बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस बैंक ने एक नया तरीका निकाला है जिसका नाम है FIRSTmoney. इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आपको बस अपना पैन कार्ड देना होगा और आपका लोन मंजूर हो जाएगा।

FIRSTmoney स्मार्ट लोन कौन ले सकता है?

FIRSTmoney स्मार्ट पर्सनल लोन आपके अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने का एक नया तरीका है। यह लोन उन Salary Person लोगों के लिए बनाया गया है जिनका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा है और उनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है। आपको मिलने वाली लोन राशि आपके क्रेडिट इतिहास और CIBIL स्कोर पर निर्भर करेगी।

अगर आप इन सब शर्तों को पूरा करते हैं और आपका क्रेडिट अच्छा है, तो आप FIRSTmoney के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। आप चाहें तो सारा पैसा एक साथ ले सकते हैं या फिर 5000 रुपये के गुना में जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं। यानी अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है, आपकी कमाई अच्छी है और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप FIRSTmoney से लोन ले सकते है।

यह भी देखें Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le: घर बैठे मात्र 5 मिनट में मिलेगा 40 लाख रुपए का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le: घर बैठे मात्र 5 मिनट में मिलेगा 40 लाख रुपए का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई

FIRSTmoney लोन के लिए ऐसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले FIRSTmoney smart loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, फिर अपने स्मार्टफोन पर क्यूआर कोड स्कैन करें या लोन विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके जरूरी जानकारी भरें।
  • अपनी जरूरत के हिसाब से ₹5,000 से लेकर अपनी पूरी क्रेडिट लिमिट तक का लोन चुनें और आसान किस्तों का चयन करें।
  • इसके बाद उस बैंक खाते को लिंक करें जिसमें आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अब अपने पैन कार्ड के साथ वीडियो केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके जल्द ही आपके खाते में लोन की राशि आ जायेगी।

FIRSTmoney Loan की खासियत

  • आप लोन की पूरी या आधी रकम कभी भी बिना किसी जुर्माने के चुका सकते हैं।
  • आपको एक बार में सारा पैसा नहीं लेना पड़ता। आप अपनी जरूरत के हिसाब से जब चाहें, 5,000 रुपये से ज्यादा की राशि निकाल सकते हैं।
  • इस लोन में आपको सिर्फ एक बार लिमिट मिलेगी और इसके लिए आपको कोई मासिक या सालाना चार्ज नहीं देना होगा।
  • लोन प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आपका लोन जल्दी मंजूर होगा और पैसे आपके खाते में जल्दी आ जाएंगे।

अन्य लोन की तुलना में FIRSTmoney से पर्सनल लेना लेना बहुत आसान है, क्योंकि इसमें आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकाल सकते है।

यह भी देखें inance-ministry-asks-banks-to-set-up-debt-recovery-tribunals-for-monitoring-pending-cases

सरकार ने बैंकों को दिया ये आदेश, कर्ज ना चुकाने वालों की अब खैर नहीं! डिफॉल्टर से पैसा वसूलने की पूरी तैयारी