सिर्फ 1200 रुपए में CNG बाइक, इससे ज्यादा तो मंथली बचत होगी, समझें पूरा कैलकुलेशन

Bajaj CNG Bikes: बजाज की CNG बाइक फ्रीडम 125 प्रति माह 1,625 रुपये की बचत देती है, क्योंकि CNG पेट्रोल से सस्ती है। 95,000 रुपये कीमत वाली इस बाइक को 1,200 रुपये मासिक EMI पर खरीदा जा सकता है। इसमें 125cc इंजन और 100 किमी माइलेज की क्षमता है।

Photo of author

By Turant Loan

Cng-bike-for-just-rs-1200

बजाज कंपनी की CNG बाइक फ्रीडम 125 से ग्राहक को प्रति माह में अच्छी खासी सेविंग होने वाली है। अब यदि ग्राहक इसको हर दिन 50 किमी चलाएगा तो उसको पेट्रोल के मुकाबले में हर माह में 1,625 रुपए की सेविंग हो जायेगी। ऐसा होने की मुख्य वजह यह है कि पेट्रोल और CNG के दामों में करीबन 25 रुपए का फर्क है। बजाज कंपनी के दावे को देखे तो ये CNG से 100 किमी माइलेज देने वाली बाइक है।

किंतु जिन लोगो के पास इस बाइक को लेने का बजट न हो तो वो इसको सिर्फ 1,200 रुपए की मासिक EMI पर ले सकेंगे। आज आप इस बाइक के 95 हजार रुपए कीमत के बेस वेरिएंट को खरीदने के 3 विभिन्न कैलकुलेशन को बताएंगे। इनको लेने में आपने केवल रेट के 20 फीसदी मतलब 19 हजार रुपए को लाना है।

यहां पर आप केवल बाइक की एक्स शोरूम के दाम के ऊपर लोन लेने का कैलकुलेशन जानने वाले है। काफी बैंक ऑफ वित्तीय कंपनी ऑनरोड कीमत पर भी लोन प्रदान करती है। अभी हम लोग लोन की ब्याज दर को 8.5 फीसदी तक मान रहे है।

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और खासियते

बजाज फ्रीडम में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जोकि पेट्रोल के साथ CNG पर काम करने में सक्षम है। इस इंजन से 9.5 पीएस और 9.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिलता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर सीट के नीचे इंस्टाल हुआ है। यह CNG सिलेंडर ऐसे इंस्टॉल है कि ये बिलकुल भी नजर नहीं आता। बाइक में 2 किलोग्राम का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है।

यह भी देखें यदि आप अपनी EMI या लोन की किस्त का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो क्या करें

यदि आप अपनी EMI या लोन की किस्त का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो क्या करें

125 CC का बेहतरीन इंजन

बाइक में 125 सीसी सेगमेंट की सर्वाधिक बड़ी सीट मिल रही है जोकि 785 मिमी ऊंची है। इस सीट की लंबाई के अनुसार इस पर 2 व्यक्ति बहुत ही आराम से अजस्ट हो जाते है। बाइक में पावरफुल रोबस ट्रेलस फ्रेम दिया गया है। बाइक में LED हैडलाइट समेत डबल कलर ग्राफिक्स मिल रहे है। ऐसे ये काफी आकर्षक रहती है।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

कम्पनी ने इस बाइक पर कुल 11 सुरक्षा के टेस्ट किए है और इसको 7 रंगों में लॉन्च करने की तैयारी है। लॉन्च होने के साथ ही बाइक की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। बाइक को ऑनलाइन या बजाज के डीलर से बुक किया जा सकेगा। बाइक को बेचने की शुरुआत महाराष्ट्र और गुजरात से होने वाली है। इसके बाद अगले क्वार्टर से पूरे देश में मिले लगेगी।

यह बाइक 3 वेरिएंट में लॉन्च हो रही है जिसमे NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम आते है। बाइक के NG04 डिक्स LED की एक्स शोरूम का मूल्य 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रग LED की एक्स शोरूम का मूल्य 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रग की एक्स शोरूम रेट 95,000 रुपए है।

यह भी देखें Cibil Score For Personal Loan: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर?

Cibil Score for Personal Loan: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर?