अभी के समय में काफी लोगो द्वारा कई बैंक खाते यूज हो रहे है। किंतु काफी बार ऐसा भी होता है कि कुछ खाताधारक अपने Bank Account को यूज करना बंद कर देते है। यहां यह प्रश्न आता है कि किसी खाताधारक के कितने दिनों में बैंक खाता यूज न करने पर यह बंद कर दिया जाता है।
ट्रांजेक्शन न हो तो कितने दिनों में खाता बंद होगा
यदि कोई बैंक अकाउंट किसी वजह से 2 साल या ज्यादा टाइम तक लेनदेन न कर रहा हो तो बैंक की तरफ से इस अकाउंट को निष्क्रिय करने की ही कार्यवाही होती है। इसके बाद वो खाताधारक इस खाते से किसी तरीके का लेनदेन नही कर सकेगा। अब इस निष्क्रिय अकाउंट में जो पैसे जमा होंगे वो वैसे ही बने रहेंगे। हालांकि बैंक टाइम के साथ इस रकम पर ब्याज देता रहेगा।
निष्क्रिय अकाउंट को रेगुलर करना
कोई भी निष्क्रिय अकाउंट बड़ी सरलता से रेगुलर खाते में बदल जाता है। इस काम में खाताधारक को बैंक शाखा में जाने के बाद अपनी KYC को करना होगा। इस प्रक्रिया में पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि को लेकर जाना जरूरी है। संयुक्त खाते के मामले में दोनो लोगो को अपने KYC डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना पड़ेगा।
खाता रेगुलर करने की फीस
बैंक द्वारा निष्क्रिय अकाउंट को रेगुलर करने पर कोई भी फीस नहीं ली जाती है। RBI के नियमानुसार, यदि खाताधारक अपने निष्क्रिय अकाउंट में मिनिमम बैलेंस भी नही रखेगा तो बैंक द्वारा उस पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं किया जा सकेगा।