वर्तमान समय में हर व्यक्ति का किसी बैंक में बचत खाता होना जरूरी हो गया है। चूंकि बहुत सी सरकार की स्कीम का फायदा लेने में बैंक खाते की जरूरत पड़ती है और इसके बगैर डिजिटल लेनदेन असंभव है। हमारे देश में बैंक खाता ओपन करना पर किसी तरीके का बैन नही है और इस कारण काफी लोगो के पास 2 या अधिक बैंक खाते रहते है। सेविंग अकाउंट में पैसे सेफ रहते है और बैंक की तरफ से इसके ऊपर ब्याज का फायदा मिलता है।
नियमानुसार जीरो बैलेंस खाते के अलावा हर खाते में न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य है, वरना बैंक पेनाल्टी लेगा। किंतु एक सेविंग अकाउंट में मैक्सिमम कितनी रकम रख सकते है इसको लेकर कोई चर्चा नहीं होती। आज की खबर में आपको बचत खाते में रखे जाने वाले पैसे की जानकारी देंगे।
अकाउंट में रखे जाने वाले पैसे की लिमिट
नियमानुसार सेविंग अकाउंट में पैसे को रखने की कोई लिमिट तय नहीं है। किंतु अकाउंट में अधिक राशि होने पर उसके आयकर के दायरे में आने पर इनकम के सोर्स को देना पड़ेगा। साथ ही बैंक शाखा से नकद जमा करने और नकद निकासी की भी एक लिमिट रहती है। किंतु चेक या ऑनलाइन मोड पर सेविंग अकाउंट में 1 रुपए से करोड़ों तक डाल सकते है।
कैश जमा करने का नियम
यदि आपने बैंक में 50 हजार रुपए या अधिक कैश को डाला हो तो इसके साथ पैनकार्ड नंबर भी देना पड़ेगा। कोई व्यक्ति एक दिन में 1,00,000 रुपए तक का कैश जमा कर पाएगा। किंतु अकाउंट में रेगुलर तरीके से कैश जमा न होने पर ये लिमिट 2.50 लाख रुपए तक हो जाएगी। साथ ही कोई खाताधारक एक वित्त वर्ष में उसके अकाउंट में मैक्सिमम 10,00,000 रुपए कैश डाल सकेगा। ये लिमिट कुल मिलाकर एक या इसे अधिक अकाउंट के करदाता के मामले में है।
10 लाख रुपए से अधिक जमा पर नजर
यदि किसी खाताधारक की तरफ से एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपए से अधिक का कैश जमा होता है तो बैंक ने ये जानकारी इनकम टैक्स को देनी है। फिर उस खाताधारक को इस आय के स्त्रोत को बताना पड़ेगा और इस स्रोत की ठीक डीटेल्स न दे पाने पर वो आयकर विभाग के निशाने पर आ जाएगा और उसको जांच से गुजरना पड़ेगा। दोषी होने पर जुर्माने के प्रावधान है। उस इनकम के सोर्स को न बताने पर जमा हुई रकम के ऊपर 60% कर, 25% सरचार्ज और 4% सेस लग जायेगा।
किंतु इससे ये अर्थ नही होता कि कोई 10 लाख रुपए से अधिक का नकद लेनदेन न कर पाएगा। यदि किसी के पास इस इनकम के प्रूफ हो तो वो बिना चिंता के नकद डाल सकते है। चाहे तो इस राशि की FD भी कर सकते है जोकि अधिक लाभकारी होगा।