विदेश में पढ़ने के लिए बैंक देंगे पैसा, कैसे मिलेगा एजुकेशन लोन? जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Education Loan: विदेश में शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन महंगी फीस और जीवन-यापन के खर्च को पूरा करता है। बैंक और एनबीएसपी 8.5% से 16% ब्याज दर पर लोन देते हैं, जिससे ट्यूशन, रहने-खाने और अन्य खर्च कवर होते हैं। छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Photo of author

By Turant Loan

how-to-get-education-loan-for-study-abroad-as-indian-students

विदेश जाकर शिक्षा लेने से बच्चे को वर्ल्ड क्लास पढ़ाई का अच्छा अवसर मिल जाता है। इसी कारण से विदेशों में जाकर एजुकेशन लेने से बढ़िया करियर के चांस भी काफी बढ़ते है। जो स्टूडेंट्स सही प्लानिंग के साथ शीर्ष विश्वविद्यालय में प्रदेश लेते है उनको एजुकेशन पूर्ण होने पर बढ़िया जॉब पाना काफी सरल रहता है।

वैसे विदेशों में शिक्षा लेने में महंगी फीस और रहन-सहन का महंगा खर्चा होता है। इन सभी खर्च को देखकर काफी स्टूडेंट्स छात्रवृति का भी आवेदन कर देते है। किंतु जो सफल नहीं होते वो एजुकेशन लोन लेना चुनते है। देशभर में कराई बैंक स्टूडेंट्स को विदेशों में एडकेशन के लिए लोन प्रोवाइड कर रहे है। यह बैंक लोन पर ब्याज दर 8.5 से 16 फीसदी तक ले रहे है।

एजुकेशन लोन से खर्च पूरे होंगे

बैंक के साथ ही आजकल काफी NBSP भी एजुकेशन लोन देने में लगे है। इस लोन से ट्यूशन फीस, रहने-खाने का खर्चा और बुक्स आदि का खर्चा पूरा हो जाता है। इसी कारण से एजुकेशन लोन से विदेशों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने लगी है। यहां स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो उनसे ही लोन ले जोकि उनसे कोलेटरल की डिमांड न करें। अब आपको जानकारी देते है कि विदेशों में पढ़ाई करने को लोन किस तरह से लेते है।

विदेशों में एजुकेशन के लिए लोन लेना

एजुकेशन लोन को लेने से पूर्व स्टूडेंट्स को यह अनुमान कर लेना होगा कि उनको शिक्षा के लिए कितने रुपए की आवश्यकता है। ऐसे में उनको कई तरह के लोन को देखना चाहिए और जो भी सही लगता हो उसको चुने। स्टूडेंट को इस बात को भी देखना होगा कि वो इस लोन की योग्यताओं को पूर्ण करते है या नही। फिर मांगे गए दस्तावेजों को तैयार कर लें जोकि लोन में जरूरी है। इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लोन स्वीकृत हो जाएगा।

यह भी देखें PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana: सरकार देगी पढ़ाई के लिए 6.5 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana: सरकार देगी पढ़ाई के लिए 6.5 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

एजुकेशन लोन में जरूरी दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • शिक्षा से प्रमाण (स्कूल, कॉलेज के प्रमाणपत्र)
  • आय का प्रमाण
  • बैंक की स्टेटमेंट
  • फोटो
  • पैनकार्ड
  • कोलेटरल दस्तावेज (आवश्यकता होने पर)
  • वीजा के प्रमाण पत्र
  • आइलेट/ टोफेल के स्कोर
  • रिकोमैंडेशन की चिट्ठी
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पज (SOP)
  • रिज्यूम/ CV

लोन का आवेदन करना

विदेश में शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लेने के 2 तरीके से आवेदन करना होता है। पहला ऑनलाइन है जिसमें बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना है। मांगी गई जानकारियां दर्ज करके बैंक कर्मी घर आकर दस्तावेजों को सत्यापित करता है।

दूसरा ऑफलाइन है जिसमें बैंक की लोकल शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेजों को जमा करते है। यहां छात्र प्रोसेसिंग शुल्क भी देता है जोकि बैंको के मुताबिक अलग रहती है। काफी बैंक 10 हजार रुपए तो काफी 20 हजार रुपए प्रोसेसिंग शुल्क लेते है।

यह भी देखें what-happens-to-money-when-bank-collapses-learn-here

खाते में कितने भी पैसे हो वापस मिलेंगे सिर्फ इतने पैसे, जानें क्या है नियम