Post Office RD Loan: क्या आपको भी चाहिए पोस्ट ऑफिस से लोन, जानिए ब्याज दर और कैसे करें आवेदन?

Post Office RD Loan: पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में हर महीने नियमित निवेश से 5 वर्षों में बड़ा फंड तैयार होता है। 1 साल बाद खाताधारक जमा राशि के 50% तक लोन ले सकता है, जिस पर RD ब्याज दर से 3% अधिक ब्याज लगेगा।

Photo of author

By Turant Loan

post-office-rd-loan-interest-rate-and-how-to-apply

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग में इन्वेस्टमेंट के द्वारा काफी सरलता से बड़े फंड को तैयार किया जा सकता है। यदि इसमें प्रति महीना एक निश्चित राशि को डालते रहे तो 5 वर्षो में इसके मैच्योर हो जाने पर एक बड़ा अमाउंट हाथ लग जाएगा। साथ ही यदि कभी पैसे चाहिए हो तो RD को तुड़वाए बगैर ही लोन मिल जाता है। यहां पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर ऋण मिल रहा है। आज आप पोस्ट ऑफिस RD पर लोन लेने की कंडीशन और नियम की जानकारी लेंगे।

पहले RD को समझ लें

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) बड़ी सेविंग में हेल्प देती है और इसको गुल्लक की तरफ से यूज कर सकते है। यानी हर माह में अपनी इनकम में से कुछ राशि जमा करनी होगी और 5 वर्ष होने पर ये मैच्योर होने पर एक बड़ा अमाउंट देगी। घर की गुल्लक जमा पैसे पर ब्याज न दे किंतु इसमें पैसे डालने पर मोटा ब्याज जरूर मिलेगा।

RD की शुरुआत के 1 वर्ष बाद लोन भी मिलेगा

अगर पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आवर्ती जमा स्कीम में लगातार 12 किस्तों को डाला जाता है तो फिर लोन लेने का फायदा भी मिल जायेगा। मतलब इस सुविधा को पाने में खाताधारक को न्यूनतम 1 वर्ष तक बिना रुके पैसे जमा करने होंगे। 1 वर्ष हो जाने पर अकाउंट की रकम का 50 फीसदी लोन मिल जायेगा।

इस लोन को एक बार में या समान मासिक किस्त में रिटर्न कर सकेंगे। किंतु लोन को चुकता न करने पर RD खाते के मैच्योर होने पर लोन और ब्याज की राशि कटेगी। फिर बची रह गई राशि को अकाउंट में डाल देंगे।

यह भी देखें बिना ब्याज के 10 लाख तक का लोन दे रही सरकार, MMUY में 5 लाख की सब्सिडी भी, 16 अगस्त है लास्ट डेट

बिना ब्याज के 10 लाख तक का लोन दे रही सरकार, MMUY में 5 लाख की सब्सिडी भी, 16 अगस्त है लास्ट डेट

लोन पर लगने वाला ब्याज

यदि आपने RD पर लोन लिया हो तो लोन की राशि पर 3 फीसदी + RD खाते पर लागू ब्याज दर के अनुसार ब्याज लगता है। जैसे, इस समय पर RD पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है और इस तरह से अब RD पर ब्याज लेने पर आप 8.7 फीसदी के ब्याज पर लोन पा सकेंगे। ऐसे ही पर्सनल लोन लेने पर 10.50 फीसदी से 24 फीसदी तक का ब्याज देना होगा।

लोन लेने का तरीका

RD के ऊपर लोन का फायदा लेने को आपने पासबुक के साथ एप्लीकेशन को भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करनी पड़ेगी। फिर पोस्ट ऑफिस द्वारा एप्लीकेशन को प्रोसेस के लिए डाला जाएगा।

यह भी देखें post-office-recurring-deposit-rd-offers-good-return-and-give-loan-service-double-benefit

Post Office स्कीम में कमाई के साथ ले सकते हैं लोन, सरकार की इस योजना पर मिलता है डबल बेनेफिट