हाईकोर्ट का फैसला, लोन लेने वालों पर नहीं चलेगी मनमानी, आम आदमी के लिए बड़ी राहत

Bank Loan Rule: दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि बैंक लोन वसूली में मनमानी नहीं कर सकते और नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। बिना जालसाजी या धोखाधड़ी के मामले में लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया जा सकता। एक मामले में यूनियन बैंक द्वारा कंपनी निदेशक पर लगाया गया लुक आउट सर्कुलर रद्द कर दिया गया।

Photo of author

By Turant Loan

high-court-verdict-in-loan-case-against-bank-to-prohibit

बैंक से लोन लेने वाले लोगो को एक बड़ी न्यूज मिल रही है चूंकि दिल्ली सरकार ने अपने निर्णय में बताया कि कोई भी कर्जधारक लोन को वसूलने में मनमानी नहीं कर सकेगा। अदालत का बैंको को निर्देश है कि नागरिक के मूल अधिकारों को सुरक्षा देना कानून का कार्य है। लोन को वसूलते समय इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि किसी भी नागरिक के मूल अधिकारों का हनन न हो।

लुक आउट सर्कुलर कैंसिल किया

उच्च न्यायालय निर्णय में साफ करते है कि यदि पैसे की हेराफेरी या जालसाजी का केस न हो तो केवल लोन को वसूलने में बैंक द्वारा किसी नागरिक के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर नही लाया जा सकता है। इस निर्णय के साथ ही याची कंपनी के पूर्व निदेशक के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर को भी कैंसिल किया है। वो कंपनी के लिए लोन में गारंटर थे और कंपनी लोन चुकता करने में असफल है।

मूल अधिकार का हनन नहीं सहेंगे

हाईकोर्ट का कहना है कि यदि किसी नागरिक को उसकी मर्जी के बगैर विदेश जाने से रोके तो ये यह उसके मूल अधिकारों का हनन है। न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद अपने निर्णय में कहते है कि लुक आउट सर्कुलर को ताकत के इस्तेमाल की तरह से यूज नहीं कर सकते है। इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध न ही क्रिमिनल केस बन रहा है और न ही गबन के कोई आरोप है।

बैंक पूर्णतया मनमानी कर रहा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केस में पूर्णतया मनमाना आचरण करके कंपनी और इसके पूर्व निदेशक के विरुद्ध दिवालिएपन समेत सभी कानूनन एक्शन लिए गए थे। हालांकि अदालत की तरफ से ये सभी केस कैंसिल कर दिए गए और लुक आउट सर्कुलर को कैंसिल करते हुए अभियुक्त पूर्व निदेशक को विदेश जाने की अनुमति दी गई है।

यह भी देखें CIBIL Score Improvement Tips

CIBIL Score Improvement: हरे से लाल हो रहा सिबिल स्कोर, इन अनोखे तरीकों से बढ़ाओ

यह था पूरा मामला

इस केस में आरोपित कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 69 करोड़ रुपए का लोन लिया था और इसमें गारंटर रहे कंपनी पूर्व निदेशक। फिर वो कंपनी को छोड़ते हुए अन्य स्थान पर चले गए। उधर कंपनी द्वारा लोन चुकता न करने पर बैंक की तरफ से हर तरीके के क्रिमिनल एक्शन की शुरुआत कर दी गई।

इसमें निदेशक के विरुद्ध भी लुक आउट नोटिस को निकाला गया। इसको लेकर बैंक द्वारा संविधान के सेक्शन 21 का हवाला देकर कहा गया है कि जिस समय तक कोई क्रिमिनल केस न बन रहा हो तो केवल लोन को वसूलने में लुक आउट नोटिस सर्कुलर को नहीं निकाल सकते है।

यह भी देखें Disadvantages Of Bank Account

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वाले सावधान! होता है नुकसान जानें कैसे